एक बस मे हरियाणवी सफर कर रहा था। तभी साथ वाले मुसाफिर ने बीडी जलाई और धुऑ ताऊ की ओर छोड दिया। ताऊ कुछ नही बोला।
अचानक खिडकी की ओर से आई तेज हवा से बीडी एक चिनगारी निकली और ताऊ की नयी कमीज जल गयी। ताऊ फिर भी कुछ नही बोला।
यह देखकर उस आदमी को शरम आ गयी। उसने सोचा कि ताऊ बहुत शरीफ है। माफी माँगने के अंदाज मे उसने ताऊ से पूछा- किस गाँव के हो ताऊ?
ताऊ बोला- अब गाँव भी फूकेगा के?
No comments:
Post a Comment