जीवन में एक बात हमेशा ख्याल रखना -
आंसू पोंछने वाले तो बहुत मिल जायेंगे।
लेकिन -
नाक पोंछने कोई नहीं आएगा
इसलिए -
ठण्ड आ गई है, अपना ध्यान रखना,
कहीं सर्दी न लग जाये।😎
Happy winter.
जीवन में एक बात हमेशा ख्याल रखना -
आंसू पोंछने वाले तो बहुत मिल जायेंगे।
लेकिन -
नाक पोंछने कोई नहीं आएगा
इसलिए -
ठण्ड आ गई है, अपना ध्यान रखना,
कहीं सर्दी न लग जाये।😎
Happy winter.
#जाट : मुझे संस्कृत सीखा दो . .
.
पंडितजी: क्यों?
.
. .
#जाट : ये देवताओं की भाषा है, स्वर्ग में
काम आएगी.. .
.
पंडितजी: अगर नरक में गया तो??
. .
.
#जाट: लठ बजाने में तो P.H.D कर रखी
है।
एक बस मे हरियाणवी सफर कर रहा था। तभी साथ वाले मुसाफिर ने बीडी जलाई और धुऑ ताऊ की ओर छोड दिया। ताऊ कुछ नही बोला।
अचानक खिडकी की ओर से आई तेज हवा से बीडी एक चिनगारी निकली और ताऊ की नयी कमीज जल गयी। ताऊ फिर भी कुछ नही बोला।
यह देखकर उस आदमी को शरम आ गयी। उसने सोचा कि ताऊ बहुत शरीफ है। माफी माँगने के अंदाज मे उसने ताऊ से पूछा- किस गाँव के हो ताऊ?
ताऊ बोला- अब गाँव भी फूकेगा के?
पति ने नई कार खरीदी
और सोचा कि बीवी को सरप्राइज दिया जाए।
घर में पहुंचते ही बीवी को जोर से आवाज देते हुए
बोला.....
'डार्लिंग, तुम्हारा इतने सालों का सपना आज
पूरा हो गया।'
बीवी दौड़ती हुई रसोईघर से बाहर आई और चिल्लाई:-
हाय, हाय ! सासू मां को क्या हो गया,
सुबह
तो अच्छी खासी थीं ?
आज का हिंदी ज्ञान :
Air Hostess = हवाई सुंदरी
Nurse = दवाई सुंदरी😊
और Lady Teacher = पढ़ाई सुँदरी
और Maid = सफ़ाई सुँदरी
And wife - लड़ाई सुँदरी
😀😜😜😜
एक कंजूस बनिया अपने बच्चे को पीट रहा था।
पडोसी :- बच्चे को क्यों पीट रहे हो ??
बनिया :- नालायक से कहा था,
एक सीढी छोडकर चढना,
चप्पल कम घिसेगी
ये दो सीढी छोडकर चढा ।
पजामा फाड़ लाया....!!!!
एक बेटा अपने बूढ़े पिता को वृद्धाश्रम एवं अनाथालय में छोड़कर वापस लौट रहा था;
उसकी पत्नी ने उसे यह सुनिश्चत करने के लिए फोन किया कि पिता त्योहार वगैरह की छुट्टी में भी वहीं रहें
घर ना चले आया करें !
बेटा पलट के गया तो पाया कि उसके पिता वृद्धाश्रम के प्रमुख के साथ ऐसे घलमिल कर बात कर रहे हैं जैसे बहुत पुराने और प्रगाढ़ सम्बंध हों...
तभी उसके पिता अपने कमरे की व्यवस्था देखने के लिए वहाँ से चले गए..
अपनी उत्सुकता शांत करने के लिए बेटे ने अनाथालय प्रमुख से पूँछ ही लिया...
"आप मेरे पिता को कब से
जानते हैं ? "
मुस्कुराते हुए वृद्ध ने जवाब दिया...
"पिछले तीस साल से...जब वो हमारे पास एक अनाथ बच्चे को गोद लेने आए थे! "
Modi made a surprise visit to a bank branch in India...
He saw a customer angry and shouting as the branch manager was not there in the bank.
Modi asked one of the bank staffs : "Where is branch manager.?"
Bank staff replied : "For the past 1 year he has been outside, campaigning for 'Jan Dhan Yojna' 'Jan Suraksha' 'Sukanya' and now 'Mudra Loan'..."
Modii asked : "Then how does the branch run.?"
Bank staff replied : "Just like the way you are running the government."
Quote of the day :
If you are going on a vacation with your wife, it's not a Vacation..
It's just a change of Location !!!
This joke won an award for the Best Joke in a competition held in Britain)
Wife : U had lunch ?
Husband : ( in a fun mood ) U had lunch ?
Wife : I'm asking u.
Husband : I'm asking u.
Wife : R u copying me ?
Husband : R u copying me ?
Wife : Lets go shopping.
Husband : I had lunch.
एक व्यक्ति ने बुलेट 350 CC
मोटरसायकल खरीदी,ताकि वो
अपनी गर्लफ्रेंड को लॉन्गड्राइव
पर घुमाने ले जा सके ..
लेकिन किस्मत देखिये.. बुलेट 350
CC की तेज़ आवाज़ के कारण
ड्राइविंग करते समय वो अपनी
गर्लफ्रेंड से बात नही कर पता था,
तंग आ कर, आखिरकार उसने अपनी
बुलेट 350 CC जिसे उसने बड़े ही
अरमानो से खरीदा था, बमुश्किल
एक महीने के भीतर, घाटा उठाकर,
यानि नुकसान सहकर बेच दी, और
एक नई एक्टिवा खरीद ली,
अब वो बहुत खुश था..उसकी
लवलाइफ बहुत ही अच्छी चल रही
थी, लॉन्गड्राइव पर जाने में उसे अब
बहुत ही मज़ा आने लगा था, क्योंकि,
नई एक्टिवा उस बुलेट 350 CC की
तरह तेज़ आवाज़ नही करती थी
और वो बड़े ही आराम से ड्राइविंग
करते हुए अपनी प्यारी गर्लफ्रेंड से
बातें कर पाता था, दोनों के दिन बड़े
ही अच्छे से कट रहे थे, वक्त मनो
पंख लगा कर उड़ता रहा.. देखते ही
देखते दो वर्ष कब बीत गये,
दोनों को पता ही न चला, बहुत प्यार
था उन दोनों को एक दूजे से,
दोनों ने साथ-साथ जीने मरने की
कसमें खाईं,
आदमी अच्छाखासा कमाता था,
गर्लफ्रेंड में भी कोई कमी न थी,
अत: घरवालों को राज़ी कर के दोनों ने
शादी कर ली,अब वक्त और तेज़ी से
गुज़रा..
एक साल बाद..
उसी आदमी ने वापस
.
.
.
.
एक्टिवा बेच कर,
बुलेट 500 CC खरीद ली..!
( वजह हर शादीशुदा आदमी जानता
है) ।
एक सर्वे के अनुसार 90 % पति अपनी बीवी से परेशान है
"
"
"
"
"
"
और बाकी 10 % झूठ बोल रहे है !!!