Friday, October 9, 2015

एक मर्मस्पर्शी कथा

एक व्यक्ति ने बुलेट 350 CC
मोटरसायकल खरीदी,ताकि वो
अपनी गर्लफ्रेंड को लॉन्गड्राइव
पर घुमाने ले जा सके ..
लेकिन किस्मत देखिये.. बुलेट 350
CC की तेज़ आवाज़ के कारण
ड्राइविंग करते समय वो अपनी
गर्लफ्रेंड से बात नही कर पता था,
तंग आ कर, आखिरकार उसने अपनी
बुलेट 350 CC जिसे उसने बड़े ही
अरमानो से खरीदा था, बमुश्किल
एक महीने के भीतर, घाटा उठाकर,
यानि नुकसान सहकर बेच दी, और
एक नई एक्टिवा खरीद ली,
अब वो बहुत खुश था..उसकी
लवलाइफ बहुत ही अच्छी चल रही
थी, लॉन्गड्राइव पर जाने में उसे अब
बहुत ही मज़ा आने लगा था, क्योंकि,
नई एक्टिवा उस बुलेट 350 CC की
तरह तेज़ आवाज़ नही करती थी
और वो बड़े ही आराम से ड्राइविंग
करते हुए अपनी प्यारी गर्लफ्रेंड से
बातें कर पाता था, दोनों के दिन बड़े
ही अच्छे से कट रहे थे, वक्त मनो
पंख लगा कर उड़ता रहा.. देखते ही
देखते दो वर्ष कब बीत गये,
दोनों को पता ही न चला, बहुत प्यार
था उन दोनों को एक दूजे से,
दोनों ने साथ-साथ जीने मरने की
कसमें खाईं,
आदमी अच्छाखासा कमाता था,
गर्लफ्रेंड में भी कोई कमी न थी,
अत: घरवालों को राज़ी कर के दोनों ने
शादी कर ली,अब वक्त और तेज़ी से
गुज़रा..
एक साल बाद..
उसी आदमी ने वापस
.
.
.
.
एक्टिवा बेच कर,
बुलेट 500 CC खरीद ली..!


( वजह हर शादीशुदा आदमी जानता
है) ।

No comments: